उपराष्ट्रपति और सांसद को भी नही बख्शा साईवर ठगों ने
देहरादून। देहरादून में साइबर ठगों ने खुद को भारत का उपराष्ट्रपति बताकर राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल से धोखाधड़ी की कोशिश की। साइबर ठगों ने उन्हें व्हाट्सऐप पर मैसेज किया था। इसके बाद उनके निजी सचिव ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करवा दिया।
राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल के निजी सचिव कमल गहतोड़ी ने तहरीर में बताया कि 22 अप्रैल को सांसद के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सऐप पर संदेश आया।
ठगों ने खुद को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू बताया। सांसद को लिखा गया था कि ‘आप से मदद की उम्मीद है और मैसेजकर्ता की कंपनी को भुगतान की आवश्यकता है।’ जिस नंबर से यह संदेश आया उसके व्हाट्सऐप प्रोफाइल पर उपराष्ट्रपति की फोटो भी लगी थी। सांसद को इस पर शक हुआ तो उन्होंने उपराष्ट्रपति कार्यालय से संपर्क साधा, जिसके बाद साइबर ठगी की कोशिश का मामला पकड़ में आया।
इधर, एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।