युवाओं को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देने वाला ठग गिरफ्तार
हल्द्वानी। मुखानी थाना पुलिस ने सचिवालय और विधानसभा में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवाओं से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोपी रितेश पांडे को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूरे प्रदेश में 100 से अधिक युवाओं से ठगी कर चुका है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पीड़ितों से अब तक करीब तीन करोड़ रुपये लेने की बात स्वीकार की है। उसके खिलाफ नैनीताल जिले में ही तीन मुकदमे दर्ज हैं। अन्य कई तहरीरों पर जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कई युवाओं के शैक्षिक दस्तावेज भी अपने पास जमा किए हुए है, उन्हें भी लौटा नहीं रहा। मंगलवार को एसपी सिटी हरबंस सिंह ने पुलिस बहुद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 25 अप्रैल को कमलुवागांजा रोड निवासी टैक्सी चालक नवीन चन्द्र जोशी ने तहरीर दी थी। तहरीर में बताया कि गौजाजाली में एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात गणेश जोशी निवासी गौजाजाली से हुई। उसने नवीन को रितेश पांडे पुत्र मोहन चन्द्र पांडेय हाल निवासी जेल रोड चौराहा व मूल नया संग्रोली जैंती अल्मोड़ा से मिलवाया। जिसने नवीन को कई बुकिंग दिलाईं। कई बार उसके साथ देहरादून सचिवालय और विधानसभा भी गया। इस तरह नवीन का भरोसा जीत लिया। इसके बाद रितेश ने उसे नेताओं से अच्छी जान-पहचान होने की बात कहते हुए सचिवालय या विधानसभा में नौकरी दिलवाने की बात कही। झांसे में आए नवीन ने उसे 4.50 लाख रुपये दे दिए। लेकिन न तो नौकरी लगी और न ही उसका पैसा लौटाया गया। शिकायत पर मुखानी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को लामाचौड़ से 35 लाख से अधिक कीमत की कार के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसओ मुखानी दीपक बिष्ट, एसआई जितेन्द्र सिंह सोराड़ी, सिपाही नरेन्द्र सिंह राणा, नरेन्द्र सिंह ढोकती शामिल रहे।।