November 22, 2024

किराया बढ़ाए जाने पर भड़के टैक्सी चालक


बागेश्वर। टैक्सी यूनियन ने नगर पालिका द्वारा भराड़ी टैक्सी स्टैंड का किराया बढ़ाए जाने पर नाराजगी जताई है। नाराज चालकों ने विरोध में प्रदर्शन किया। यूनियन ने कहा कि नगर पालिका लगातार किराया बढ़ा रही है, लेकिन उस तरह की सुविधा नहीं दे रही है। गाडियां लगाने के लिए जगह नहीं है और ना ही स्टैंड में बाथरूम तक की सुविधा तक नहीं है।
टैक्सी चालक गुरुवार को स्टैंड में पहुंचे और जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। वक्ताओं का कहना है कि नगर पालिका से लेकर पुलिस तक टैक्सी चालकों के पीछे पड़े हैं। सड़क पर थोड़ी देर भी वाहन खड़ा किया तो पुलिस चालान करने लगती है। पालिका ने स्टैंड में कोई सुविधा तो नहीं दी है, लेकिन किराया लगातार बढ़ाया जा रहा है। पहले ₹20 किराया लिया जाता था अभी बढ़ाकर ₹30 कर दिया है जो सरासर गलत है। इस तरह की मनमानी कतई सहन नहीं की जाएगी। इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष अरविंद खेतवल, सचिव गोविंद पुरी, जगदीश कार्की, हरिश कुंवर, बबलू कलाकोटी, हरिश गोस्वामी भजन गाडि़या आदि लोग मौजूद रहे।

You may have missed