November 22, 2024

बागेश्वर में इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत 64 के खिलाफ कार्रवाई


बागेश्वर। जिले में पुलिस का इवनिंग स्टार्म अभियान जारी है। अभियान के तहत पुलिस ने एक दिन में 64 के खिलाफ कार्रवाई की। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। पुलिस की इस कार्रवाई से जहां आम लोग खुश हैं वहीं अपराध जगत से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
एसपी अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर सीओ ऑपरेशन अंकित कंडारी के नेतृत्व में बुधवार को इवनिंग स्टॉर्म अभियान चला। पुलिस टीम द्वारा वृद्धाश्रम, चंडिका मंदिर में अराजक तत्वों पर चैकिंग अभियान चलाया। साथ ही जिले के सभी चौकी तथा थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों, जुआ, सट्टा, ताश खेलने वालों, रैश ड्राइविंग, स्टंट ड्राइविंग, वाहनों में काली फिल्म, फर्जी नेम प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले 61 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान होटल, ढाबों में धूम्रपान, शराब पीने वाले चार व्यक्तियों पर पुलिस एक्ट के तहत चालान हुआ। पुलिस ने सड़क मे पैदल मार्च निकालकर जनता को जागरूक किया।