June 10, 2023

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या


रुद्रपुर । पंतनगर शांति पूरी में भाजपा महानगर मण्डल संदीप कार्की की गोली मरकर हत्या कर दी। बता दे की संदीप कार्की अपने ही क्षेत्र में थे की बेखौफ बदमाशों ने आकर उन्हें गोली मार दी। इस पूरी घ fcटना से क्षेत्र में हड़कप मच गया है और पुलिस भी सतर्क हो गई है। आनन फानन में भाजपा नेता को किच्छा के चिकिल्सलय ले जाया गया जहा उसकी हालत नाजुक ने देख चिकत्सको रेफर कर दिया। जिसके बाद भाजपा नेता को रुद्रपुर के मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया और डॉक्टर ने जाँच की लेकिन उनकी जब तक जान जा चुकी थी जहा डॉक्टरों ने भाजपा नेता को मृत घोषित कर दिया। सुचना पर पहुंची पुलिस के अला अधिकारियो ने शव को कब्जे में लेकर पंचनमा भर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा है। बता दे की गत रात्रि भी जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में बदमाशों ने युवक पर फायरिंग की इससे साफ जाहिर होता है की अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म हो गया है। बता दे पुलिस ने भाजपा नेता की हुई मौत की जाँच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को जेल भेजा जायेगा।

error: Content is protected !!