December 26, 2024

कांग्रेस के दिग्गजों ने निर्मला के लिए मांगे वोट


चम्पावत। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पार्टी कार्यालय टनकपुर में उपचुनाव को लेकर बैठक की। इसके बाद वरिष्ठ नेबताओं ने बाजार में डोर-टू-डोर प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष करना माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक के दौरान सीएम के खिलाफ रणानीति तय की गई। बैठक के बाद वरिष्ठ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता भुवन कापड़ी, प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, प्रदेश सचिव आनंद महरा, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल समेत अन्य लोगों ने बाजार में जनसंपर्क किया। माहरा ने यहां जनता के सामने महंगाई और रोजगार के मुद्दे रखकर आगामी उपचुनाव में वोट करने को कहा। उन्होंने कहा निर्मला ने महिला सशक्तिकरण की भूमिका में अहम योगदान दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तुलसीराम चौराहा, चड्ढा चौराहा, राजाराम चौराहा, सब्जी मंडी आदि जगहों में जाकर डोर-टू-डोर प्रचार किया। यहां प्रदेश प्रवक्ता सुरेश गौरी, दर्शन लाल, महेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश राम, विनोद सिंह बड़ेला, नगर अध्यक्ष नीरज मिश्रा, भीम सिंह, सतीश पांडेय, विमल पांडेय, श्याम कठायत, अमर सिंह कुंवर, लक्ष्मण सिंह महर, राहुल कुमार आदि रहे।