January 23, 2025

धामी को जिताने के लिए रात्रि प्रवास कर रहे भाजपाई


चम्पावत। सामान्य प्रेक्षक अल्का श्रीवास्तव ने कर्मचारियों से चुनाव में मिले दायित्वों का निवर्हन ईमानदारी से करने को कहा है। माइक्रो आब्जर्वर और कर्मचारियों के प्रशिक्षण में उन्होंने इस कार्य में लापरवाही होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। सोमवार को जीजीआईसी सभागार में कर्मचारियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया। प्रेक्षक ने निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी तरह की घटना की जानकारी तत्काल सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को देने को कहा। मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर किसी भी तरह की प्रचार सामग्री लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सभागार में माइक्रो आब्जर्वरों को भी निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में जानकारी दी। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने भी अहम जानकारी दी। प्रशिक्षण में सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, डीडीओ एसके पंत, डॉ।  एमपी जोशी, जीवन कलौनी, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।