May 19, 2024

नशामुक्ति केंद्र से गर्भनिरोधक, यौनवर्द्धक समेत कई प्रतिबंधित दवाएं बरामद


रुद्रपुर। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम एक नशा मुक्ति केंद्र में जांच के दौरान हैरत में पड़ गयी। केंद्र में गर्भनिरोधक, यौनवर्द्धक समेत कई प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गयीं। केंद्र का न तो पंजीकरण था, न ही यहां कोई डॉक्टर तैनात था। ऐसे में टीम ने केंद्र को सील कर दिया। यहां भर्ती तीन मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। सितारगंज के नकुलिया मार्ग स्थित चिंतीमजरा में जीवनदान नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र संचालित होता है। क्षेत्र में संचालित नशामुक्ति केंद्रों में अनियमितताओं की शिकायतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग इन दिनों प्रशासन संग जांच कर रहा है। इसी सिलसिले में गुरुवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तपन कुमार शर्मा, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, पीएमएस डॉ. राजेश आर्य, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक डॉ. सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ चिंतीमजरा के केंद्र पर पहुंचे। केंद्र में मौजूद महिलाकर्मी ने बताया कि यह केंद्र हरजिंदर सिंह, वाहिद अली और साजिम अंसारी पार्टनरशिप में चलाते हैं। लेकिन तीनों में से कोई भी मौके पर नहीं मिला। महिला केंद्र के पंजीकरण संबंधित दस्तावेज भी नहीं दिखा सकी, जबकि मरीजों की देखभाल के लिये वहां कोई चिकित्सक भी नहीं था। इस दौरान टीम को सबसे ज्यादा हैरानी तब हुयी, जब केंद्र में कई प्रतिबंधित दर्दनिवारक इंजेक्शन-दवाओं के साथ गर्भनिरोधक गोलियां और यौनवर्द्धक दवाएं बरामद हुयीं। ये दवाएं यहां क्यों रखी गयी थीं, कहां से सप्लाई की जा रही थी, इन सवालों का जवाब टीम को नहीं मिल सका। वहीं, केंद्र में भर्ती तीन मरीजों को जिस कमरे में रखा गया था, वहां नशे की दवाएं, बीड़ी-सिगरेट मिले। इन तीनों का कोई रिकॉर्ड भी केंद्र में नहीं मिला। इस पर टीम ने मौके से मिली दवाएं और आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर केंद्र को सील कर दिया। तीनों मरीजों को 108 से सीएचसी भेज दिया गया।