138 ग्राम भालू की पित्त के साथ बागेश्वर का एक गिरफ्तार
हल्द्वानी। प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. अभिलाषा सिंह की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को 138 ग्राम भालू की पित्त के साथ गिरफ्तार किया। एसओजी तराई केंद्रीय, एसटीएफ कुमाऊं, वन क्षेत्राधिकारी पीपलपड़ाव रेंज और डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की संयुक्त कार्रवाई में रुद्रपुर गाबा चौक पर तारा सिंह निवासी ग्राम कफलानी तहसील कपकोट (बागेश्वर) के पास से भालू की पित्त बरामद की गई। उसे गिरफ्तार कर एसओजी कार्यालय हल्द्वानी लाया गया। टीम में सीओ एसटीएफ डॉ. पूर्णिमा गर्ग, एसओजी प्रभारी कैलाश चंद्र तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी पीपलपड़ाव रूपनारायण गौतम, वन दरोगा संदीप सूठा, वन दरोगा दिनेश चंद्र शाही, निरीक्षक कुमाऊं क्षेत्र एमपी सिंह, उप निरीक्षक केजी मठपाल, कांस्टेबल महेंद्र गिरी, जगपाल सिंह, सुरेंद्र कनवाल, मंगल सिंह, राहुल कनवाल, आदि शामिल रहे।