जल जीवन मिशन में ठेकेदारों का करे तत्काल भुगतान: प्रभारी जिलाधिकारी बागेश्वर
बागेश्वर । जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने पेयजल निगम, जल संस्थान तथा सिंचाई के अभियंताओं को द्वितीय चरण के कार्यो की त्वरित टैण्डर प्रक्रिया करते हुए धरातल पर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दियें, साथ ही उन्होंने प्रथम चरण के कार्यो का तृतीय पक्ष से सत्यापन कराते हुए शीघ्र भुगतान कराने के भी निर्देश दियें। जल जीवन मिशन नोडल अधिकारी अधि0अभि0 पेयजल निगम वीके रवि ने बताया कि पेयजल निगम द्वारा 109 योजनाओं के प्राकंलन गठित कर 95 योजनाओं में टैण्डर करायें गयें, जिसमें से 49 पर निविदा प्राप्त हुई। इसी तरह जल संस्थान द्वारा 164 योजनाओं के प्राकंलन गठित कर 74 पर टैण्डर आमंत्रित किये गयें, मात्र 18 पर निविदायें प्राप्त हुई। सिंचाई विभाग द्वारा 97 योजनओं के प्राकंलन के साापेक्ष 56 पर टैण्डर आंमत्रित कियें गयें, 30 पर निविदायें प्राप्त हुई, प्राप्त निविदाओं पर अनुबंध किया जा रहा है, अपशेष सभी योजनाओं के टैण्डर प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने कहा कि पूर्व में बनायें गयें योजना प्राकंलनों में रेट रिवांईज करने का कार्य भी गतिमान है। जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने तीनों अभियंताओं को निर्देश दियें कि वे जिन योजनाओं के टैण्डर आमंत्रित कियें गयें थें, निविदा न प्राप्त होने पर उनके तुरंत पुन: निविदा कराने तथा जिन पर अभी तक टैण्डर आमंत्रित नहीं कियें गयें है उनके भी शीघ्र टैण्डर आमंत्रित कराने के निर्देश देते हुए स्वीकृत टैण्डर योजनाओं पर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि कार्यो में समयबद्धता व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही ठेकेदारों का भुगतान भी समय पर किया जाए, ताकि वे कार्यो को समय पर पूर्ण कर सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अधि0अभि0 पेयजल निगम वीके रवि, जल संस्थान डीएस देवडी, सिंचाई मनमोहन सिंह बिष्ट, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग आदि मौजूद थे।