April 25, 2024

आखिर आज पड़ ही गई किसान निधि की 11वी क़िस्त

बागेश्वर । केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर हिमांचल प्रदेश के शिमला से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डीबीटी के माध्यम से 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में डाली। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से सीधे वर्चुअल संवाद भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार ने अपने 8 साल के कार्यकाल में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण हेतु कार्य किया है। उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाने व गरीबी मिटाने हेतु सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास आवश्यक है। हमारा आत्मनिर्भर भारत बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतवासी मेरा परिवार है, इसलिए मै हर देशवासी की समृद्धि, सम्मान व कल्याण के लिए कार्य करता रहूंगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से देश के 2.5 करोड़, जल जीवन मिशन से 9.51 करोड़, राष्ट्रीय पोषण योजना से 11 करोड़, पीएम मुद्रा योजना से 35 करोड़ लाभार्थी, 25 करोड़ लाभार्थियों के जनधन खाते खोले गयें, आयुष्मान योजना में 5-5 लाख का लाभ लोगो को मिला है, साथ ही किसान सम्मान निधि, गरीब कल्याण अन्न योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण-शहरी जैसी योजनाओं से गरीब पात्र लोगो को लाभान्वित किया गया है। जनपद मुख्यालय पर विकासखंड बागेश्वर के सभागार में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रदेश के समाज कल्याण, परिवहन एवं उद्योग मंत्री श्री चन्दन राम दास ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया व विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने आयोजित भव्य कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार द्वारा संचालित पोषण अभियान, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, मुद्रा योजना व प्रगतिशील कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 01 मई से 31 मई तक संचालित आओ गांव चलें, उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें अभियान के तहत थानाध्यक्ष कपकोट प्रताप सिंह नगरकोटी को 731 चालान कर 43,420 की धनराशि राजस्व वसूली करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री दास ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले रहें लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि गरीबों के सर्वागीण विकास के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार बचनबद्ध है। समाज के अंतिम छोर के गरीब व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा पहले परिवार में एक ही वृद्ध को वृद्धावस्था पेंशन दी जाती थी लेकिन अब सरकार आमा व बुबू दोनो को पेंशन दे रही है। उज्जला योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को 3 सिलिंडर वार्षिक नि:शुल्क देने का निर्णय लिया गया है। अटल आवास योजना जो पूर्व में समाप्त कर दी गयी थी अब उसकी धनरशि बढाते हुए पुन: प्रारंभ करने के निर्णय लिया गया है। उद्योग लगाने के लिए पहले जो धनराशि 10 करोड़ दी जाती है उसे बढाकर 50 करोड़ कर दी गयी है साथ ही सब्सिडी में भी वृद्धि कर दी गयी हैं। फूलों की खेती को उद्योग के रूप में लगायें जाने का कार्य किया गया हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी पेंशन व मानदेय में बढोत्तरी की गयी है। श्री दास ने कहा इस बार चाारधाम यात्रा में 16 हजार वाहन लगायें गयें है, जिसमें 50 केएमओयू व 150 परिवहन विभाग की बसें लगायी गयी है। जागेश्वर, बागेश्वर व बैजनाथ को पांचवें धाम के रूप में विकसित किया जायेगा। समाज कल्याण मंत्री ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी को शपथ दिलाई व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी से तंबाकू, धूम्रपान त्यागने की अपील की। उन्होंने धूम्रपान निषेध हेतु जागरूकता पर बल दिया, और कहा कि धूम्रपान निषेध करना/रोकना शासन, प्रशासन के साथ ही हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नौजवानों की जिंदगी को बचाने हेतु मद्यनिषेध विभाग संचालित कर दिया है। नौजवानों को तंबाकू, धूम्रपान व ड्रग्स के उपयोग से रोकने के साथ ही रोजगार से जोड़ना का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए योजनाओं की जानकारी दी तथा केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने कहा कि सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है, उनका अधिक से अधिक लाभ उठायें। उन्होंने भी सभी लाभार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुंष्पा देवी, कपकोट गोविन्द सिंह दानू, गरूड़ हेमा देवी, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन सहित अनेक अधिकारी व जिला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य लाभार्थी मौजूद थे।