January 30, 2026

यूकेडी ने अग्निपथ के विरोध में किया प्रदर्शन


पिथौरागढ़। केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल युवाओं के समर्थन में उतर आया है। कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना को युवा और देश दोनों के लिए नुकसानदेह बताया है। उन्होंने सरकार से योजना को वापस लेकर लंबित भर्तियों को बहाल करने की मांग की है।
सोमवार को यूकेडी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर पुनेड़ा के नेतृत्व में कलक्ट्रेट में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा सरकार ने अग्निपथ योजना शुरू कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। सरकार बेरोजगारों को रोजगार तो उपलब्ध नहीं करा पा रही है। लेकिन ठेकेदारी प्रथा लागू कर युवाओं का उत्पीड़न जरूर कर रही है। महज कुछ समय के लिए सैनिक बनाकर छोड़ देना देश के युवाओं के साथ घोर अन्याय है। चार साल की नौकरी के बाद भी जो योजनाएं घोषित की गई हैं वह अपर्याप्त और अनिश्चित है। इससे भारतीय सेना के मूल चरित्र पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा। उन्होंने कहा युवाओं का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर शीघ्र ही सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। बाद में कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने को कहा है।
ये रहे शामिल: मदन पोखरिया, चंद्रप्रकाश कोहली, इंद्र सिंह खोलिया, शेर सिंह शाही, गिरीश जोशी, डॉ. आरएस नेगी सहित कई लोग मौजूद रहे।

You may have missed