January 30, 2026

युवाओं के साथ धोखा है अग्निवीर योजना: नरेश शर्मा


हरिद्वार। केंद्र सरकार द्वारा सेना में युवाओं की भर्ती के लिए घोषित की गई अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि हर साल करोड़ों युवाओं को रोजगार देने का दावा करके सत्ता में आई भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि अब युवाओं के भविष्य के साथ छल करने की योजना सरकार ने बनाई है। अग्निवीर योजना को युवाओं के साथ धोखा बताते हुए उन्होंने कहा कि केवल 4 वर्ष नौकरी करने के बाद पूरी जिंदगी युवा क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना को तुरंत वापस लेकर पूर्णकालिक रोजगार वाली योजना घोषित की जानी चाहिए। आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ धोखा नहीं होने देगी। पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि पहले से ही केंद्र सरकार केवल जुमलो की सरकार साबित होती रही है। अब अग्निवीर योजना के नाम पर युवाओं के भविष्य से छल करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अग्निवीर योजना को महज ढकोसला बताया और इसे वापस लेने की मांग की। प्रांतीय नेत्री हेमा भंडारी ने कहा कि मोदी सरकार देश के युवाओं को बरगला रही है। हकीकत यह है कि सरकार के पास युवाओं के लिए कोई बेहतर योजना नहीं है। इसलिए 2024 का लोकसभा चुनाव सामने देख कर सरकार ने अग्निवीर योजना का झुनझुना थमाने  की कोशिश की है। आम आदमी पार्टी युवाओं की अनदेखी नहीं होने देगी। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed