March 28, 2024

अग्निपथ योजना के विरोध में देहरादून कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन की चेतावनी


देहरादून। अग्निपथ योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने 24 जून को देशभर में प्रदर्शन का आह्वान किया है। इसे समर्थन देते हुए दून में भी किसान, मजदूर, छात्र, महिला एवं सामाजिक संगठन प्रदर्शन करेंगे।
पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक संयुक्त संगठन के संरक्षक रिटायर आईएएस अधिकारी एसएस पांगती की अध्यक्षता में बुधवार को परेड ग्राउंड स्थित उज्जवल रेस्टोरेंट सभागार में बैठक हुई। बैठक में केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को निरस्त करने की मांग उठाई गई। बताया गया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान आयोजित देशव्यापी विरोध दिवस में राज्य के प्रमुख किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, महिला और जन विज्ञान संगठन भागेदारी करेंगे। प्रदर्शन के लिए संगठनों के कार्यकर्ता 24 जून को 11 बजे तक गांधी पार्क में एकत्र होंगे। यहां से कलक्ट्रेट के लिए कूच किया जाएगा। जहां आमसभा के बाद जिलाधिकारी के माध्यम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। बैठक में संयोजक सुरेन्द्र सिंह सजवाण, किसान सभा के राज्य महामंत्री गंगाधर नौटियाल, महिला मंच की संयोजक कमला पंत, एटक महामंत्री अशोक शर्मा, सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, बीजीवीएस के अध्यक्ष विजय भट्ट, गवर्नमेंट पैशनर्स के ओमबीर सिंह, यशबीर आर्य, पीसी थपलियाल, डा. विजय शुक्ला, बिजू नेगी, सुशील त्यागी, रंजनीश जुयाल, अनंत आकाश आदि मौजूद रहे।