बागेश्वर में फिटर, टर्नर तथा इलैक्ट्रीशियन आई0टी0आई0 सर्टिफिकेट वालों के लिए यहाँ लग रहा रोजगार मेला
बागेश्वर । 28 जून को आई0टी0आई0 काण्ड़ा में फिटर, टर्नर तथा इलैक्ट्रीशियन आई0टी0आई0 सर्टिफिकेट धारक बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेला। जिला सेवायोजन अधिकारी, बागेश्वर ने बताया कि रोजगार मेले में सिड़कुल सितारगंज में स्थापित बहुराष्ट्रीय कंपनी द्वारा सिड़कुल सितारगंज के लिए अप्रेन्टिस हेतु पुरूष/महिलाओं के 50 पदों के लिए 11.00 बजे से साक्षात्कार लिया जायेगा। जिसमें प्रतिमाह वेतन/स्टाईफन्ड़ 10,000 दिया जायेगा। उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर लाभ उठाने को कहा, व अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर- 05963-220110 पर संपर्क कर सकते है