December 22, 2024

मुख्यमंत्री के बयान के विरोध में महानगर कांग्रेस ने किया सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन


हरिद्वार ।  जिला महानगर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री धामी के काशी की तर्ज पर हरिद्वार कॉरिडोर बनाने के बयान के विरोध में सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और मुरली मनोहर ने कहा कि कॉरिडोर योजना से हरिद्वार की पौराणिकता नष्ट हो जाएगी। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। वरुण बालियान, मनोज सैनी ने कहा कि कॉरिडोर योजना की वापसी की घोषणा होने तक शांत नहीं बैठेंगे। राजीव भार्गव और महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि सरकार व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों को गुमराह कर रही है। महानगर कांग्रेस महासचिव तरुण व्यास और व्यापारी नेता अरूण राघव ने कहा कि हरिद्वार में कॉरिडोर की कोई आवश्यकता नहीं है।