आज फिर डूबा बागेश्वर में एक युवक
बागेश्वर । डी0सी0आर0 द्वारा बालीघाट झटक्वाली पुल के पास नदी में एक बच्चे का नदी में डूब जाने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एफ0एस0एस0ओ0 के नेतृत्व में फायर रेस्क्यू टीम घटना स्थल पहुची। मौका मुआयना किया गया जहाँ पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कपकोट के नेतृत्व में फायर रेस्क्यू टीम व एस0 डी0 आर0 एफ0 की सँयुक्क्त टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जहां पर रेस्क्यू काँटे में एक लड़के की बॉडी निकली जिसकी पहचान सौरभ सिंह पुत्र श्री अर्जुन सिंह 15 वर्ष निवासी ग्वाड़ के रूप में हुई जिसको परिजनों व पुलिस के सुपुर्द कर वापस एफ0एस0 आये । घटना स्थल पर
एफ0एस0एस0ओ0 श्री महेश चंद्र
एफ0एम0 दीपक वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, सुखदेव सिंह, विनोद मेहरा, सुशील कुमार, भारत सिंह, राजेन्द्र तिरूवा मौजूद रहे ।