December 23, 2024

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में 30 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट


देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में 30 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। 27 जुलाईको उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 28 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी में भी भारी बारिश के आसार हैं। 29 और 30 को देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल, चमोली में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है।