बागेश्वर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, किया बृक्षारोपण
बागेश्वर । जनपद में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव व 76 स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात: से ही बाजारों व कार्यालयों में देशभक्ति गीत गुंजायमान हुए। प्रात: 05.30 बजे वरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रभातफेरी आयोजित हुई इसके उपरांत 07.00 बजे विभिन्न विद्यालयों के बच्चे, एनसीसी व एनएसएस द्वारा राष्ट्रीय ध्वज व नारों के साथ प्रभातफेरी नगर के मुख्य मार्गो पर निकाली गयी।
नुमाईशखेत में सार्वजनिक कार्यक्रम में जिला प्रभारी एवं पशुपालन व दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा ध्वजारोहरण कर सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए जनपदवासियों व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव लाल वर्मा की वीरांगना नन्दी वर्मा को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि 200 सालों की गुलामी व 100 वर्षो के लगातार संघर्षो के बाद यह आजादी मिली है। इसलिए इसे हमें अक्षुण्य बनायें रखना है। उन्होंने कहा कि आजादी को संजोये रखने हेतु हमें अपने कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन करना होगा तथा सभी भाषा, धर्म व संस्कृति का सम्मान करना होगा। उन्होंने पिछले आठ वर्षो में केंद्र सरकार द्वारा कियें गयें सराहनीय कार्यो के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलायें गयें उज्जवला योजना, मुद्रा जनधन योजना, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति का विकास कर उसे मुख्य धारा से जोड़ना प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में हम सभी को अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि सभी सपना देखें मगर उसे पूरा करने के लिए भरसक प्रयास करें। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न स्कूली बच्चों को सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण के लिए पुरस्कार दियें तथा सीनियर सीटिजन द्वारा उल्लेखनीय कार्य के लिए पुलिस निरीक्षण जगदीश ढकरियाल को रक्तदान, प्रधानाध्यपक नरेन्द्र गिरी व ख्याली राम को शिक्षा के लिए व सामाजिक कार्यो के लिए रणजीत सिंह बोरा को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी मंत्री व जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक पहुँचकर शहीदो को श्रद्धासुमन अर्पित किए व प्रेस क्लब में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संपूर्ण देश आजादी को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश के विकास में सभी को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।
इससे पूर्व जिला कार्यालय में जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह व पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवस्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहरण के उपरांत जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों, वीर सैनिकों को नमन कर श्रद्धांजलि दी, कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हम उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सूरवीरों की वजह से स्वतंत्रता पूर्वक सांस ले रहे है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों का भारत निर्माण करना हमारा दायित्व है। हमें जो भी कार्य/दायित्व सौपे गयें हैं उन्हें हम गंभीरता से लेते हुए निर्वहन करें व देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभायें यही उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनायें रखना है व देश को विकास के पथ पर और आगे ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 सालों में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है, आज पूरा देश अमृत महोत्सव जश्न मना रहा है हम सौभाग्यशाली है। जिलाधिकारी ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कुलीबेगार आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में बागेश्वर का अहम भूमिका रही है। उन्होंने पिण्डारी ट्रैक रूट को ट्रैक रूट ऑफ द ईयर घोषित कियें जाने पर बधाई दी। उन्होंने जनता से पॉलीथीन प्रयोग की गुलामी से मुक्त होने की भी अपील की।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुई जिला स्तरीय क्रांस कंट्री में अण्डर 14 वर्षीय बालक वर्ग में कमल सिंह टगडिया प्रथम, हिमांशु द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर तरूण कनेरा वहीं 14 से 16 वर्षीय बालिका वर्ग में सुहानी प्रथम, मोनिका द्वितीय तथा ज्योति तृतीय, 16 वर्षीय बालक वर्ग में राजकुमार प्रथम, नीरज टगडिया द्वितीय, सचिन गिरी तृतीय, 15 से 17 वषीर्य बालक वर्ग में करन कुमार प्रथम, नवीन सिंह द्वितीय, मनीष कुमार तृतीय, ओपन महिला वर्ग में कोमल खडाई प्रथम, विशाका शाह द्वितीय, मनीषा टाकुली तृतीय स्थान पर रही इसी तरह पुरूष ओपन में लक्की गढिया प्रथम, पवन सिंह रावत द्वितीय तथा सुनील कुमार तृतीय स्थान पर रहें, जिन्हें अतिथियों द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा आर्या, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, अध्यक्ष चैंबर ऑफ कामर्स नरेन्द्र खेतवाल, अध्यक्ष व्यापार मंडल हरीश सोनी, चैयरमैन रेडक्रास संजय शाह जगाती, वरिष्ठ नागरिक दिलीप खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, भुबन काण्डपाल, गोविन्द भण्डारी, अध्यक्ष बार विनोद भट्ट, भवानी राम, किशन सिंह मलडा, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरीश पोखरिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी अहमद जूनैद, जिला स्तरीय अधिकारी सहित मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश कुमार आर्य, कलेक्ट्रेट परिवार व गणमान्य जनता मौजूद थी।
कार्यक्रम का संचालन दीप जोशी द्वारा किया गया।
ज