सीएचसी बैजनाथ के दो डॉक्टरों को मिला सम्मान
बागेश्वर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के दो चिकित्सकों को सम्मान मिला है। बैजनाथ के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार गुप्ता व डॉक्टर मोहम्मद इमरान अंसारी को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह धन सिंह रावत द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को निशुल्क उपचार किया जाता है। साथ ही दवाइयों का खर्च भी सरकार द्वारा वहन किया जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के चिकित्सकों द्वारा सर्वाधिक मरीजों को इस योजना के माध्यम से उपचार किया गया।