November 22, 2024

मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण का डीएम व एसपी ने लिया जायजा

बागेश्वर गरुड़ । मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आगामी 3 व 4 सिंतबर को जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री 3 सिंतबर को कोटभ्रामरी मेले का उद्घाटन करेंगे, तथा 4 सिंतबर को बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर भैरव मंदिर एवं धर्मशाला पुर्ननिर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे तद्पश्चात वे बिलौना में रोडवेज स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर रोडवेज डिपो एवं विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

जिलाधिकारी रीना जोशी एवं पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने मंगलवार को बिलौना रोडवेज स्टेशन कार्यक्रम स्थल व बागनाथ मंदिर का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन प्रभारी को स्टेशन में सूक्ष्म मरम्मत कार्य एवं रंगरोगन कराने के साथ ही डिपो प्रागण की साफ-सफाई कराने के निर्देश मौके पर दियें। उन्होंने अधि0अभि0 लोनिवि को पण्डाल निर्माण, टैंट एवं बैठने की व्यवस्था करने के साथ ही लोकार्पण एवं शिलान्यास पटो हेतु स्थान चिन्हित कर लगाने के निर्देश दियें। 

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बागनाथ मंदिर में पुर्ननिर्मित भैरव मंदिर एवं नवनिर्मित धर्मशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अभियंताओं को 02 सिंतबर तक कार्य पूर्ण कर शिलापट लगाने के निर्देश मौके पर दियें। 
इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख गरूड़ हेमा बिष्ट, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, पुलिस उपाधीक्षक शिव सिंह राणा, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग सुनील दताल, स्टेशन प्रभारी कीर्ति उपाध्याय आदि मौजूद थे।  

You may have missed