March 29, 2024

जौनसार बावर में दो दिवसीय भव्य जागरा मेला शुरु


विकासनगर। जौनसार बावर के महासू मंदिरों में मंगलवार से दो दिवसीय भव्य जागड़ा (जागरा) मेले की भव्य शुरुआत हुई। दो दिनों तक पूरे क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था, उमंग और उल्लास का माहौल बना रहेगा। इस दौरान सभी मंदिरों को भव्य और दिव्य तौर पर सजाया गया है। सिद्धपीठ हनोल, महासू मंदिर थैना, चालदा महासू मंदिर समाल्टा, लखवाड़ में हजारों श्रद्धालुओं के लिए रहने खाने की व्यवस्था की गई है। मेले को लेकर मंदिर समितियों ने दो माह पहले से ही तैयारियां शुरू कर दीं थीं। जौनसार बावर के सबसे बड़े सिद्धपीठ महासू देवता मंदिर हनोल में हरियाड़ी पर्व के साथ जागड़ा मेला की शुरुआत हुई। मेले के पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने देवदर्शन कर खुशहाली की मन्नतें मांगी। मंदिर समिति की ओर से मंदिर को आकर्षक तौर पर सजाया गया है।
मंगलवार सुबह पुजारी ने जौ की लूंग से महासू देवता की पूजा अर्चना कर जागड़ा पर्व की शुरुआत की। दोपहर होते होते मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। लोगों ने कतार में खड़े होकर देव दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार किया। रात तक मंदिर में बीस हजार के करीब श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर में राजस्व पुलिस, नागरिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है। मेला अधिकारी सौरभ असवाल के साथ ही तहसीलदार चमन सिंह, नायब तहसीलदार जेएस नेगी मेला स्थल की सभी व्यवस्थाओं की निगरानी में लगे हैं।  हनोल महासू मंदिर से देश विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। देभ भर में फैले श्रद्धालुओं के लिए इस बार मेले का सीधा प्रसारण की व्यवस्था भी की गई। एक निजी धार्मिक चैनल के माध्यम से देश और विदेशों में श्रद्धालु महासू महाराज के दर्शन के साथ ही मेले को भी देख सकते हैं। इसके साथ ही मेला स्थल पर तीन बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई, जिनमें मेले का लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है।