ठेकेदारों का क्रमिक अनशन 21 वें दिन भी जारी रहा
नई टिहरी। भागीरथी ठेकेदार वेलफेयर एशोसिएशन नई टिहरी के ठेकेदारों का चार सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन 21 वें दिन भी जारी रहा। सरकार की उपेक्षा पर ठेकेदारों ने जमकर नारेबाजी करते हुये मांगों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की। मंगलवार को भी भागीरथी ठेकेदार वेलफेयर एसोसियेशन से जुड़े टिहरी के ठेकेदारों ने लोनिवि प्रांतीय बौराड़ी में अपना क्रमिक अनशन व धरना-प्रदर्शन जारी रखा। संगठन के अध्यक्ष रोशन सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जीएसटी, रायल्टी की दरों को बढ़ा कर ठेकेदारों पर अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया है, साथ ही पंजीकरण की प्रक्रिया और जटिल कर दिया है,निर्माण कार्यों की निविदाएं बड़ी कर छोटे और मझोले ठेकेदारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा दिया है। उन्होंने सरकार से जीएसटी और रायल्टी की दरों को पूर्व की भांति रखने, तथा बड़ी निविदाओं को छोटी-छोटी करने की मांग की है। कह जब तक मांगों का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर राजेंद्र कुमाई, प्रेमपति चौहान, रतन सिंह पंवार, जयवीर पंवार, किशोर मंद्रवाल, मान सिंह रौतेला, राय सिंह रावत, विक्रम भंडारी, जसपाल नेगी, पूरन खरोला, रघुवीर थलवाल आदि उपस्थित थे।