December 23, 2024

सड़क दुर्घटना में घायल एसडीएम लक्सर का एम्स ऋषिकेश में निधन


ऋषिकेश। हरिद्वार जनपद की लक्सर तहसील में तैनात रहीं एसडीएम संगीता कन्नौजिया का गुरुवार सुबह एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया। उन्हें 26 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। 26 अप्रैल 2022 को लक्सर में सड़क दुर्घटना के दौरान एसडीएम संगीता कन्नौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उसी दिन प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया था। एम्स की क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू ) में उनका इलाज चल रहा था। करीब चार महीने के बाद लक्सर एसडीएम की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी पुष्टि करते हुए एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश चंद्र थपलियाल ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9 बजे एसडीएम लक्सर संगीता कन्नौजिया ने अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि वह सीसीयू में भर्ती थीं और पिछले साढ़े चार महीने से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। उनकी रीढ़ की पूरी हड्डी में चोट, मस्तिष्क तथा सीने में चोट के साथ-साथ दाहिने हाथ के ऊपर फ्रैक्चर था। सड़क दुर्घटना के दौरान लगी कई गंभीर चोटों और लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट की वजह से उनका सांस लेने में नियंत्रण समाप्त हो चुका था और लंबे समय तक डायलिसिस पर रहने के कारण गुर्दे सहित उनके शरीर के कई अंगों ने भी काम करना बन्द कर दिया था। ऋषिकेश के एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार डा. अमृता शर्मा समेत तहसील स्टाफ ने एसडीएम लक्सर के निधन पर शोक जताया है।