फरार गबन आरोपी 25 साल बाद गिरफ्तार
चमोली। 25 साल से फरार चल रहे और कोर्ट द्वारा मफरूर घोषित एक ईनामी अरोपी को पौड़ी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी के निर्देशों पर आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाई थी। पौड़ी कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध गबन के मामले में मुकदमा दर्ज था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी ने पांच हजार ईनाम दिया है। पौड़ी के एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि कोतवाली पौड़ी में 1990 में सचिव गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय सहकारी समिति लि. पौडी रामसिंह कठैत की तहरीर पर, आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप था कि बहुउद्देशीय सहकारी समिति द्वारा चलाये जा रहे पेट्रोल पंप में नियुक्त कार्मिक राकेश गौनियाल ने पेट्रोल पम्प की रशीदों में कटिंग कर 41299 रुपए का गबन किया है। आरोपी राकेश चन्द गोनियाल 55 साल पुत्र मायाराम गोनियाल निवासी ग्राम अमोला पट्टी बनेलस्यूं पौडी गढ़वाल हाल पता मन. 119 सी- सैक्टर 110 थाना फेस-टू नोएडा यूपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देता गया। फरार चल रहे राकेश गोनियाल को 1997 में कोर्ट ने मफरूर घोषित कर दिया था। पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार का ईनाम भी रखा था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के धरपकड़ के लिए मूल पते सहित कई जगहों पर दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस टीम को आरोपी के नोएडा उत्तर प्रदेश में रहने का पता लगा।जिस पर टीम आरोपी को तलाश करते हुए इस पत्ते पर पहुंची और रविवार को उसे नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी 25 सालों से फरार चल रहा था और वर्तमान में सोनीपत दिल्ली बॉर्डर पर इंडस्ट्रियल एरिया में प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम को एसएसपी ने 5 हजार ईनाम दिया है। टीम में कोतवाली प्रभारी विनोद गुंसाई, एसआई किशन दत्त शर्मा, कांस्टेबल हरीश लाल, दिनेश नेगी शामिल थे।