December 28, 2024

जनाक्रोश रैली निकाल की अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग


विकासनगर। अंकिता हत्याकांड के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर लोगों ने सेलाकुई में जनाक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जमनपुर चौक से लेकर शहीद सत्येंद्र चौक तक रैली निकाली। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हत्यारोपियों को शीघ्र फांसी की सजा देने की मांग की। अंकिता हत्याकांड के विरोध में रविवार को जमनपुर चौक पर बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने एकत्रित होकर जनाक्रोश रैली निकाली। रैली जमनपुर से मुख्य बाजार सेलाकुई होते हुए शहीद सत्येंद्र चौक पहुंची। सत्येंद्र चौक पर रैली को संबोधित करते हुए पूर्व दर्जाधारी आकिल अहमद ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर उत्पीड़न के पीछे भाजपा के नेताओं का हाथ है, जिन्हें भाजपा की प्रदेश सरकार और नेता बचाने में लगे हैं। कहा कि अंकिता हत्याकांड में हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के नाम पर सरकार सबूतों को मिटा रही है। कहा कि रातोंरात हत्यारोपी भाजपा नेता के बेटे के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाकर सबूत मिटा दिये गये हैं। दर्जाधारी आकिल अहमद ने अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार एक तरहफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं, दूसरी तरफ भाजपा नेता के पुत्र अंकिता हत्याकांड करते हैं। रैली में नसीमा, रीता देवी, बृजेश चौधरी, संतोष अग्रवाल, मेहरोना खान, जय शिखा, रेनू शर्मा,नीलम थापा, मोनिका यादव, रिंकी ,अलीना, मौसमी, माया ,सोफिया, सबीना आदि शामिल रहे।