January 29, 2026

महाराष्ट्र सरकार का फरमान : फोन आने पर कर्मचारी ‘हेलो’ नहीं ‘वंदे मातरम’ बोलें


मुंबई ।  महाराष्ट्र में सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को फोन कॉल का जवाब देने के लिए रविवार से पारंपरिक ‘हेलो’ के बजाय ‘वंदे मातरम’ बोलना होगा। सरकार ने इस नई पहल को अनिवार्य कर दिया है। शिवसेना (शिंदे गुट)-भाजपा गठबंधन सरकार ने शनिवार की देर रात जारी एक अधिसूचना में कहा है कि इससे लोगों में राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा होगी और ‘हेलो’ का कोई मतलब नहीं है।
नया नियम विभिन्न राज्य कार्यक्रमों, सार्वजनिक संबोधन प्रणालियों पर भी लागू होगा, क्योंकि यह एक अनुकूल वातावरण उत्पन्न करेगा और सकारात्मक ऊर्जा का उत्सर्जन करेगा। प्रस्ताव अगस्त के मध्य में वन मंत्री सुधीर मुनगंतीवार द्वारा लाया गया था, लेकिन सरकार इसे अनदेखा करती रही। भारतीय स्वतंत्रता समारोह की चल रही 75वीं वर्षगांठ के हिस्से के रूप में सभी सरकारी कर्मचारियों, विश्वविद्यालय, कॉलेजों, स्कूलों और राज्य प्रशासन में अंतिम स्तर तक इस नियम का पालन किया जाएगा।

You may have missed