January 30, 2026

प्रभारी मंत्री ने किया बेस अस्पताल का किया निरीक्षण


पिथौरागढ़ । जिले के प्रभारी मंत्री चंदन राम दास ने यहां बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यों की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री दास ने अस्पताल के निरीक्षण के बाद कहा कि इस अस्पताल का संचालन जल्द शुरू होगा। शासन स्तर पर पद सृजित करने की कार्यवाही चल रही है। सोमवार को प्रभारी मंत्री दास लुन्ठ्यूडा स्थित नवनिर्मित बेस अस्पताल के निरीक्षण को पहुंचे। उन्होंने वहां अब तक किए गये कार्यों को देखा। दास ने निरीक्षण के बाद कहा कि इस अस्पताल का संचालन शीघ्र शुरू होगा। उन्होंने मामले में मुख्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से बात की है। इसके बाद उन्होंने यहां एक संक्षिप्त पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सीमांत का विकास तेजी से किया जाएगा। हवाई सेवा से विमान सेवा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। नवंबर में राज्य स्थापना दिवस से पहले 20 सीटर विमान से सेवा शुरू होगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में यहां से 72 सीटर विमान से सेवा शुरू हो सके, इसके लिए भी कवायद चल रही है। मुख्य सचिव ने भी एक दिन पहले इस हवाई पट्टी के संचालन को लेकर यहां का निरीक्षण किया था। उन्होंने सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश की बाधा को गंभीर बताते हुए कहा कि उन्होंने मामले में संबंधित मंत्री और सचिव से बात की है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज के भवनों को लेकर भी वार्ता की गई है। उन्होंने कहा कि प्रवेश की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। अन्य दिक्कतों को भी दूर किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ डीएम डॉ. आशीष चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र वल्दिया सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री चंदन राम दास ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सोमवार को विकास भवन सभागार में प्रभारी मंत्री दास ने पहली बार जिला योजना की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागवार किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने जिले में किए जा रहे कार्यों के साथ अब तक मिले बजट व निर्माण की स्थिति की भी जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रथम व द्वितीय चरण की किस्त विकास कार्यों के लिए जिन विभागों को मिल गई है वे शीघ्रता से निविदा जारी कर निर्माण शुरू कराएं। शासन स्तर पर लंबित योजनाओं की भी प्रभारी मंत्री ने जानकारी मांगी। उन्होंने राज्य योजना एवं केन्द्र सहायतित योजनाओं की भी समीक्षा की व अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
15 दिन में गड्ढा मुक्त बनाएं जिले की सड़कें: प्रभारी मंत्री ने सड़क निर्माण से जुड़े लोनिवि, पीएमजीएसवाई की समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद में सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है। जगह- जगह पर गड्ढे ही गड्ढे देखने को मिल रहे हैं। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बहुत ही आवश्यक है कि जनपद में सड़कें ठीक हालत में रहें। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को जिले की सड़कों को 15 दिन के भीतर गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, क्षेत्रीय विधायक मयूख महर, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जिला योजना समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

You may have missed