December 27, 2024

विधायक किशोर उपाध्याय को नई टिहरी में मिलेगा आवास


नई टिहरी। विधायक किशोर उपाध्याय को राजधानी देहरादून के स्थान पर नई टिहरी में आवास आवंटित करने पर सीएम पुष्कर धामी ने सहमति प्रदान की है। जिसके लिए विधायक किशोर उपाध्याय ने उनका आभार जताया है। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने विधायक बनने के बाद विधायक आवास के स्थान पर नई टिहरी में आवास आवंटन की मांग सीएम धामी से की थी। जिसके पीछे उनका मकसद था कि जनप्रतिनिधि देहरादून के स्थान पर अपने निर्वाचित क्षेत्र में अधिकाधिक समय बितायें। जिसके चलते देहरादून के स्थान पर निर्वाचित क्षेत्र में आवास दिए जाने चाहिए। इससे राज्य निर्माण की अवधारणा को साकार करने में भी बल मिलेगा। इसलिए विधायक टिहरी किशोर ने आवास नई टिहरी में मांगा था। जिस पर सीएम पुष्कर धामी ने सहमति जताते हुऐ विधायक किशोर को विधायक आवास में आवंटित आवास संख्या 69 को निरस्त कर नई टिहरी में आवास देने के लिए राज्य सम्पति अधिकारी को निर्देश दिए हैं। जिसके बाद अब विधायक टिहरी को नई टिहरी में आवास आवंटित करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। राज्य सम्पति अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने इसे लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। विधायक किशोर ने इसके लिए सीएम धामी का आभार जताते हुए कहा कि नई टिहरी में आवास मिलने से वे अधिकाधिक समय टिहरी में निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के साथ बितायेंगे। जिससे जनता के बीच अधिक समय तक काम मिलने का मौका मिलेगा।