तथ्यों को छुपाने को ध्वस्त किया गया अंकिता का कमरा: टिकैत
श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अंकिता मामले में सरकार तथ्यों को छुपाने का काम कर रही है। कहा कि इसीलिए रिसोर्ट में अंकिता के कमरे को ध्वस्त किया गया। उन्होंने अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें कोताही बरती गई। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के दौरान महिला डॉक्टरों को इसमें शामिल नहीं किया गया। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य भोपाल सिंह चौधरी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में टिकैत ने कहा कि अंकिता पूरे देश की बेटी है। इस तरह की कोई दूसरी घटना न इसके लिए इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कहा कि आगामी 10 तारीख को भारतीय किसान यूनियन की ओर से इस मामले में डीएम को ज्ञापन भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार को रिसोर्ट ध्वस्त करने की मंशा होती तो पूरा रिसोर्ट ध्वस्त करती। केवल तथ्य छुपाने के लिए जिस कमरे में अंकिता रहती थी उसी को तोड़ा गया।