November 22, 2024

डॉक्टर से विवाद पड़ा सभासद को भारी, केस दर्ज


बागेश्वर। डॉक्टर के साथ विवाद करना बागनाथ वार्ड के सभासद को भारी पड़ गया है। डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने सभासद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल, बुधवार रात करीब दो बजे पुलिस लाइन के समीप हुई कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया था। सभासद धीरज परिहार ने घायल को चिकित्सालय में लाते समय चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया था और गुरुवार को धरना दिया। वहीं, चिकित्सक ने अपनी यूनियन के पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की थी, इस पर चिकित्सकों ने ओपीडी बहिष्कार का निर्णय लिया। लेकिन सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा के समझाने पर चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया था। इधर, अब भी चिकित्सकों और सभासद के बीच विवाद जारी है। डॉक्टर ने सभासद के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। उधर, कोतवाल कैलाश नेगी ने कहा चिकित्सक की तहरीर पर सभासद के खिलाफ आईपीसी की धाारा 186, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई होगी।


You may have missed