November 22, 2024

बागेश्वर और पिथौरागढ़ में दहली धरती, लोगों में दहशत


बागेश्वर ।  बागेश्वर जिले में शनिवार की दोपहर बाद तीन बजकर 47 मिनट 31 सेकेंड पर आया। रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 3.9 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का आक्षांस 30.05 और देशांतर 79.90 था। साथ ही इसका केंद्र जमीन के भीतर करीब दस किलोमीटर था। इससे आसपास के इलाकों में झटके महसूस किए गए।
दूसरा भूकंप पिथौरागढ़ जिले में शनिवार की शाम चार बजकर 34 मिनट तीन सेकेंड पर आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का आक्षांस 30.02 और देशांतर 80.11 था। साथ ही इसका केंद्र भी जमीन के भीतर करीब दस किलोमीटर था। इसके झटके मुनस्यारी सहित आसपास के इलाकों में महसूस किए गए

You may have missed