दीपावली में बड़े जुआरी पुलिस की पहुंच से दूर
पिथौरागढ़। सीमांत में दिवाली पर्व के दौरान जमकर जुआ चल रहा है। कहीं होटलों में तो कहीं घरों में रोजाना करोड़ों रुपये दांव पर लगाए जा रहे हैं। पुलिस कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन सामने छोटे जुआरी ही आ रहे हैं। बीते दो दिन में ही पुलिस ऐसे 26 छोटे जुआरियों को पकड़ चुकी है। पुलिस के हाथ बड़े जुआरियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। नगर के जाजरदेवल क्षेत्र में बीते रोज पुलिस ने जुआरियों को पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष हरीश पुरी के नेतृत्व में ओड़माथा में छापेमारी की। इस दौरान छह लोग जुआ खेलते हुए मिले, उनके पास 69 हजार की धनराशि और ताश की एक गड्डी भी बरामद हुई है। बीते रोज भी पुलिस ने 20 जुआरियों को पकड़ा था। लेकिन सवाल यह है कि आखिर बड़े जुआरी पकड़ में क्यों नहीं आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नगर में इन दिनों बड़े स्तर पर जुआ चल रहा है। जिसमें प्रतिष्ठित लोग लाखों, करोड़ों की धनराशि दांव में लगा रहे हैं। कोई मालामाल होकर घर जा रहा है तो कोई कंगाल होकर। लेकिन पुलिस को ऐसे लोगों को पकड़ने में सफलता नहीं मिल रही।