सीएम से की जल जीवन मिशन के योजनाओं में सुधार की मांग

विकासनगर। ठेकेदार कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर जल जीवन मिशन की योजनाओं की शर्तों में सुधार करने की मांग की है। कहा कि जल निगम और जल संस्थान में अन्य जनपदों की भांति निविदाओं में समान नियमावली लागू की जाय। ताकि छोटे और बेरोजगार ठेकेदारों को रोजगार मिल सके। डाकपत्थर आगमन के दौरान ठेकेदार कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा कि 75 लाख रुपये तक की निविदाएं सिंगल विंड में आमंत्रित की जाउ। ज्ञापन में मांग की गयी है कि खेडे़, मंजरे, छानियों की अलग अलग स्रोतों की निविदायें आमंत्रित की जाएं। कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में उपरोक्त बिंदुओं के अनुसार निविदायें आमंत्रित की जा चुकी हैं। ऐसे में देहरादून जिले में भी अन्य जिलों की तरह प्रक्रिया अपनायी जाए। समिति ने मुख्यमंत्री से अपनी मांगों का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की है। जिससे छोटे, मंझौले व बेरोजगार ठेकेदारों को रोजगार मिल सके। ज्ञापन देने वालों में ठेकेदार कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र भट्ट, प्रभाकर जोशी, जितेंद्र चौहान, वीरेंद्र चौहान, नरेश रावत, वीरेंद्र आदि शामिल रहे।