November 22, 2024

डीएम ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक,34 टावरों के भूमि प्रस्ताव तत्काल भेजने को किया निर्देशित

बागेश्वर । जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी उपजिलाधिकारियों को मांगी जाने वाली आख्या को संस्तुति के साथ अपनी आंख्या जिला कार्यालय भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी जनता की शिकायतों को सालीनता के साथ सुने व उनका समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अतिक्रमण पर लगाम लगाने के लिए अधिकारी कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिला कार्यालय में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने क्षेत्र की जानकारी लेते हुए क्षेत्रों की समस्यायें जानी साथ ही जनपद में संचार व्यवस्था, सडके व पेयजल आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राजस्व वादो का निस्तारण समय से हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने आपदा के प्रकरणों पर संवेदनशीलता से कार्य करते हुए आंगणन प्रस्ताव तुरंत भेजने के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हैल्प लार्इन में आने वाली शिकायतों का नियमित मॉनिटरिंग करते हुए निस्तारण किया जाए साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा वाले प्रकरणों पर भी त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में स्थापित किए जाने वाले 34 टॉवरों के भूमि प्रस्ताव तत्काल भेजने के निर्देश  अधिकारियों को दिए।

बैठक में उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, पारितोष वर्मा, मोनिका, तहसीलदार पूजा शर्मा, दीपिका आर्या, तितिक्षा जोशी, महेश तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगत सिंह भौर्याल आदि मौजूद थे। 

You may have missed