हर महिला के पास जरूर होनी चाहिए ये 5 ट्रेंडी ब्लेंड्स और फैब्रिक वाली साडिय़ां
प्रत्येक भारतीय राज्य की अपनी पारंपरिक साड़ी होती है और प्रत्येक का अपना महत्व होता है। हालांकि, हाल के वर्षों में विभिन्न फैब्रिक्स से बनी साडिय़ों ने लड़कियों को आकर्षित किया है और इन्हें पहनने में एलिगेंट लुक भी मिलता है। अगर आपको नहीं पता है कि किन फ्रैबिक्स के मिश्रण यानी ब्लेंड्स से बनी साडिय़ों को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहिए तो आइए आज हम आपको ट्रेंडी साड़ी ब्लेंड्स और फैब्रिक्स के बारे में बताते हैं।
साटन साड़ी
इन दिनों सबसे लोकप्रिय और ट्रेंडी साडिय़ों में से एक साटन साड़ी को आपके एथनिक वियर कलेक्शन में शामिल किया जाना चाहिए। साटन सिल्क से बना होता है, जिसके रेशे रेशमकीट के कोकून से मिलते हैं। ये साडिय़ां आरामदायक होती हैं और इनका वजन भी हल्का होता है। आप साटन की साड़ी को एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
वेलवेट की साड़ी
वेलवेट की साडिय़ों को बांधना आसान होता है और ये मुलायम होती हैं। इस साड़ी को पहनने से रॉयल लुक मिलता है। पुराने समय में लोग वेलवेट को एक शानदार फैब्रिक मानते थे और आमतौर पर शाही खानदान के लोग इससे बने कपड़े पहनते थे। खैर, आप वेलवेट की साडिय़ों को त्योहारों और कई शुभ अवसरों पर पहन सकती हैं। वेलवेट की साडिय़ां आमतौर पर रेयान और सिल्क के मिश्रण से बनाई जाती हैं।
सेक्विन साड़ी
अगर आप ग्लैमरस लुक फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो इसके लिए सेक्विन साड़ी परफेक्ट है। बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी सेक्विन साड़ी को बहुत पसंद कर रही हैं। इन साडिय़ों को आमतौर पर सिल्क, नेट, क्रेप या जॉर्जेट के मिश्रण से बनाया जाता है और इन पर तरह-तरह के पैटर्न होते हैं। ये साडिय़ां हल्की होती हैं और इन्हें कॉकटेल पार्टियों समेत नाइट आउट में पहना जा सकता है, लेकिन इन्हें कम से कम एक्सेसरीज और फैंसी पर्स के साथ स्टाइल करें।
लिनन साड़ी
सबसे आरामदायक साडिय़ों के फैब्रिक में से एक लिनन पौधे-आधारित फाइबर से प्राप्त होता है, जिसे फ्लैक्स कहा जाता है। ये साडिय़ां हल्की होती हैं और इन साडिय़ों में पसीने को सोखने की क्षमता अधिक होती है। हालांकि, यह साड़ी अन्य साडिय़ों की तुलना में थोड़ी महंगी होती है। लिनन की साडिय़ों को गर्मी के मौसम में पहनना एकदम सही हैं।
लाइक्रा साड़ी
लाइक्रा साडिय़ों को भी गर्मियों के अनुकूल माना जाता है। इस साड़ी को आप ऑफिस या पार्टी, दोनों ही जगह पर बड़े ही ग्रेसफुली तरीके से पहन सकती हैं। हल्के रंगों में आने वाली ये साडिय़ां हर महिला की अलमारी में होनी चाहिए। बता दें कि कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां इस तरह की साड़ी को कई कार्यक्रमों में पहन चुकी हैं।