September 19, 2024

जलाई गई छात्रा सफदरजंग शिफ्ट

पौड़ी ( आखरीआंख समाचार )  एम्स में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही छात्रा को बेहतर इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स प्रशासन दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया है। उत्तराखंड के पौड़ी अग्निकांड की पीड़िता को एम्स ऋषिकेश से आज दोपहर दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में रवाना कर दिया गया है। डॉक्टर जब बेटी को बाहर लाए तो हालत देखकर मां की आंखों से आंसू न थमें।
 एम्स के जन संपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है। बेहतर उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल भेजा जा रहा है। वहाँ पहले से ही एम्स के डॉक्टर मौजूद हैं। उन्होंने बताया की जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस के जरिये पीड़िता को ले जाया जा रहा है। पीड़िता के साथ उसके मौसा ओर जीजा भी साथ जा रहे हैं। डॉक्टर की टीम भी साथ है। बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीड़िता का हाल जानने के लिए अस्पताल  प्रशासन को रेफर करने के निर्देश दिए थे। चिकित्सकों के अनुसार छात्रा का 70 प्रतिशत शरीर आग लगने से झुलस चुका है। हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पीड़िता की दादी की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 354, 307 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।