सीएम हाउस में मनाया जनजातीय गौरव दिवस
विकासनगर। जौनसार बावर से बड़ी संख्या देहरादून पहुंचे लोगों ने सीएम हाउस में जनजातीय गौरव दिवस मनाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी लोगों का भव्य स्वागत कर विभिन्न झांकियों को हरी झंडी दिखाई। मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान के नेतृत्व में पारंपरिक परिधान में गाजे बाजे के साथ सीएम आवास पहुंचे लोगों ने जनजाति संस्कृति से जुड़े कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्कृति को दर्शाती हुई झांकियां निकाली गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती को प्रधानमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है। बताया कि सीएम ने जनजाति वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित करने का आश्वासन दिया है। साथ ही जौनसार बावर क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और यातायात व्यवस्थाओं में सुधार की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एसटी वर्ग के लोगों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए कार्य कर रही है। सीएम आवास पहुंचे लोगों ने हारुल, तांदी सहित पारंपरिक लोकनृत्यों का शानदार प्रदर्शन कर जनजातीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। इस दौरान भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री कांति राणा, नैन सिंह राणा, प्रभाकर जोशी, कृष्णा तोमर, सरदार चौहान, बिल्लू सिंह, प्रवेश शर्मा, रविता चौहान, सुंदला चौहान, प्यारो चौहान, पूनम, दीपिका, शूरवीर चौहान आदि मौजूद रहे।