सैलानियों के लिए खुले राजाजी पार्क के गेट
ऋषिकेश। राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज के गेट मंगलवार को सैलानियों के लिए खोल दिए गए। यहां पर्यटक लगभग 25 किमी के ट्रैक से वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। मंगलवार को रेंज अधिकारी आलोकी ने जनप्रतिनिधियों के साथ पूजा अर्चना कर रिबन काटकर गेट को यात्री वाहनों के लिए खोला। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को हाथी, गुलदार, हिरन, सांभर, सुअर आदि वन्यजीवों के साथ बाघों के दर्शन भी यहां हो सकेंगे। हाईवे के किनारे बुकिंग काउंटर खोला गया है। यहीं पर विभिन्न पंचायतों की इको विकास समिति को स्टाल दिए जाएंगे, जो स्वयं सहायता समूह के उत्पाद बेच सकेंगे। समिति के माध्यम से स्थानीय महिलाओं को रोजगार देने का कार्य भी किया जाएगा। मंगलवार को पहली शिफ्ट में चार वाहनों में 22 लोगों ने सफारी का लुत्फ उठाया। सफारी का विभागीय शुल्क पूर्ववत रखा गया है। इसमें प्रति व्यक्ति डेढ़ सौ रुपये, विदेशी पर्यटकों के लिए 5 सौ रुपये और प्रति वाहन ढाई सौ रुपये का शुल्क निर्धारित है। मौके पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल, गीतांजलि जखमोला, अंजना चौहान, दिनेश थपलियाल, इको विकास समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र मोहन गवाड़ी, मुकेश भट्ट, एसपी जखमोला, रविन्द्र दत्त बहुगुणा, नवीन ध्यानी आदि उपस्थित रहे।