November 22, 2024

एसटीएच में शुरू हुई दिमागी और स्पाइन सर्जरी


हल्द्वानी। दिमाग व स्पाइन से संबंधित मरीजों के लिए अच्छी खबर है। इन मरीजों का अब एसटीएच में ही उपचार हो पाएगा। न्यूरो सर्जरी विभाग अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप के माध्यम से दिमाग और स्पाइन से संबंधी जटिल ऑपरेशन कर पाएगा। एसटीएच सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप मशीन स्थापित नहीं होने से दिमागी और स्पाइन के मरीजों को रेफर करना पड़ता था। एक माह पूर्व अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप स्थापित होने से उम्मीद जगी थी कि दिमागी बीमारी का उपचार अब एसटीएच में भी हो सकेगा। मंगलवार से एसटीएच में यह सुविधा शुरू कर दी गई। न्यूरो सर्जन डॉ. अभिषेक राज ने बताया कि दिमाग में लगी गंभीर चोट और स्पाइन से ग्रसित मरीजों की जटिल सर्जरी अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप से की जाएगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप का सीधा लाभ कुमाऊं के शहरी सहित दूरस्थ क्षेत्र के मरीजों को मिलेगा।

You may have missed