September 8, 2024

बेतालघाट नकुवा बुबू पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म


हल्द्वानी। गरमपानी- बेतालघाट क्षेत्र के क्षेत्रपाल के रूप में विख्यात और प्रसिद्धि प्राप्त नकुवा बुबू के ऊपर इस जनवरी से एक फिल्म बनने जा रही है जिसकी जिम्मेदारी क्षेत्र के निवासी सुरेंद हाल्सी ने ली है। जिसमे बेतालघाट क्षेत्र के आराध्य गुरु नकुवा बुबू को भगवान शिव के मुख्य गण भैरव के रूप में जाना जाता है। जिसमें सुरेंद्र हाल्सी ने बताया की नकुवा बुबू एक माध्यम है जिससे बेतालघाट क्षेत्र का नाम आगे किया जा सकता है। जिसमें नकुवा बुबू को अभी तक केवल क्षेत्र के ही लोग जानते हैं लेकिन उनकी डॉक्यूमेंट्री बनने के बाद क्षेत्र को उनके नाम से परिचय कराया जाएगा तथा एक दुर्गम ब्लॉक को पर्यटन के रूप में स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। वही निर्देशक मनोज चंदोला ने बताया कि प्रत्येक क्षेत्र में एक क्षेत्रदेवता अथवा क्षेत्रपाल होते हैं जिसमे बेतालघाट के क्षेत्र में क्षेत्रफल के नाम से नकुवा बुबू को ही पूजा जाता है, जो कि भगवान शिव के मुख्य गण माने जाते हैं , वही मनोज चंदोला द्वारा कुमाऊ की प्रसिद्ध फिल्म ‘राजुला’ में भी निर्देशन का कार्य किया गया है अब वह बेतालघाट क्षेत्र के नकुवा बुबू पर डॉक्यूमेंट्री को बनाकर बड़े पर्दे पर उतारी की भी तैयारी कर रहे हैं।