शिवांगी जोशी ने पहना ऐसा आउटफिट, फैंस करने लगे बार्बी डॉल से तुलना
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर ने होस्ट की पायजामा पार्टी, आदित्य रॉय कपूर समेत कई स्टार्स हुए शामिल
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने रविवार को शादीशुदा जोड़े के रूप में अपना पहला नया साल मनाया। इस मौके पर, आलिया ने मुंबई के बांद्रा में अपने घर पर पायजामा पार्टी रखी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पार्टी में आदित्य रॉय कपूर, अयान मुखर्जी, शाहीन भट्ट, लव रंजन अपनी पत्नी अलीशा वैद के साथ और रोहित धवन अपनी पत्नी जान्हवी देसाई के साथ शामिल हुए।
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीन तस्वीरों का एक सेट शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा: हैप्पी न्यू न्यू.. मेरे सबसे प्यारे लोगों के साथ। तस्वीरों में, आलिया ग्रे पायजामा सेट में दिख रही है, जबकि रणबीर काले पायजामा में नजर आ रहे हैं। आलिया ने अपनी दो सोलो पिक्चर भी शेयर कीं जिसमें वह 2023 का हेडबैंड पहने बालकनी में बैठी हैं।
2022 रणबीर और आलिया के लिए खास साल रहा। आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी और ब्रह्मास्त्र के साथ सफलता प्राप्त की। वहीं रणबीर ने शमशेरा और ब्रह्मास्त्र के साथ पर्दे पर धूम मचाया। आलिया और रणबीर ने 2022 में मुंबई में अपने वास्तु निवास में शादी की और नवंबर में अपनी बच्ची राहा का भी स्वागत किया।
००
नए साल पर ‘यात्री’ की शूटिंग में व्यस्त होंगी चाहत खन्ना
टीवी अभिनेत्री चाहत खन्ना का नया साल व्यस्त रहेगा क्योंकि वह अपनी आगामी फिल्म ‘यात्री’ की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा, चाहत खन्ना कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच खुद को और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने के लिए सावधानी बरत रही है। चाहत खन्ना ने कहा कि इस बार मैं अपनी फिल्म ‘यात्री’ की शूटिंग कर रही हूं। कुछ हिस्सों की शूटिंग हमने दिसंबर में बैंकॉक में की थी लेकिन पैचवर्क अभी भी बाकी है, हम जनवरी में दिल्ली में शूटिंग करने जा रहे हैं। मैं इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हूं और उम्मीद है कि जल्द ही इसे पूरा कर लूंगी। मैंने खुद को और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखने के लिए कमर कस ली है।
‘कुमकुम’, ‘काजल’ और ‘कुबूल है’ में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली चाहत खन्ना ने कहा कहा कि मेरी तमाम कोशिशों के बावजूद 2022 निजी तौर पर मेरे जीवन में कई झटके लेकर आया है, जबकि मैंने पेशेवर मोर्चे पर बहुत कुछ सीखा। सौभाग्य से कुछ पहलुओं में यह मेरे पेशेवर जीवन के लिए बहुत अच्छा रहा। कुल मिलाकर मैं 2022 को एक बुरा साल नहीं कहूंगी क्योंकि इस साल कुछ शानदार पल थे और मैंने मुश्किल वक्त में बहुत कुछ सीखा भी है।
जब चाहत खन्ना से नए साल के उनके संकल्प के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मेरा अंतिम लक्ष्य शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से फिट और स्वस्थ रहना है। मैं पिछले वर्ष की तुलना में बहुत अधिक मेहनत करने की भी इच्छा रखता हूं ताकि मैं एक व्यक्ति के रूप में सीखते और बढ़ते हुए अपने लिए एक पहचान बना सकूं।
००
शिवांगी जोशी ने पहना ऐसा आउटफिट, फैंस करने लगे बार्बी डॉल से तुलना
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी यानी नायरा इन दिनों अपने बोल्ड फोटोशूट के कारण सोशल मीडिया पर तहलका मचाने में लगी हुई हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनके हु्स्न के कायल हो जाते हैं। हाल ही में शिवांगी जोशी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के साथ किए गए अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से लाइमलाइमट में हैं। शिवांगी जोशी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार निभाकर हर घर में फेमस हो गई थीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान बेहद ही शानदार आउटफिट पहना हुआ है। एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने इन तस्वीरों में सी ग्रीन शिमरी शॉर्ट आउटफिट कैरी किया था और साथ ही उनकी ड्रेस के बॉटम पार्ट पर फर लगे हुए थे। शिवांगी जोशी अपने इस आउटफिट में बेहद ही अट्रैक्टिव लग रही हैं। फैंस को भी उनका ये हॉट अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों में शिवांगी जोशी बेहद ही किलर लुक्स में चेहरे पर प्यारी सी स्माइल देते हुए हॉट फोटोज क्लिक करवा रही हैं। बालों की पोनी टेल बांध कर साथ ही न्यूड मेकअप कर के एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने इस आउटलुक को कंप्लीट किया है। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो फैंस उनकी तस्वीरों पर दिलखोलकर लाइक्स और कॉमेंट्स के जरिए अपना प्यार बरसाते हैं। हालांकि एक यूजर ने उनकी तस्वीरों में कॉमेंट करते हुए लिखा है नीले-नीले अंबर पर चांद जब छाए. वहीं एक ने शिवांगी के लिए लिखा ब्यूटिफुल लिखा हैं।
