कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का विकल्प बन सकता है आईशैडो, जानिए 5 इस्तेमाल
आईशैडो एक आई मेकअप प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल आईलिड पर किया जाता है और इससे कई तरह के स्टाइल आसानी से क्रिएट किए जा सकते हैं। हालांकि, इसका इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। आप चाहें तो कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स के विकल्प के तौर पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आज आईशैडो से जुड़े पांच बेहतरीन हैक्स के बारे में जानते हैं।
आइब्रो को उभारने के लिए किया जा सकता है इस्तेमाल
अगर आपकी आइब्रो पेंसिल खत्म हो गई है या आप इसमें निवेश नहीं करना चाहते हैं तो अपनी आइब्रो को उभारने के लिए आप आईशैडो का भी इस्तेमाल करे सकते हैं। आइब्रो पर आईशैडो पाउडर का इस्तेमाल करने से वे अधिक प्राकृतिक, मुलायम और मोटी दिखती हैं। इसके लिए मैट डार्क ब्राउन या ब्लैक शेड चुनें और इसे एंगल्ड ब्रश से अपनी आइब्रो पर लगाएं।
चीकबोन्स को करें कंटूर
महंगे कंटूर स्टिक या ब्रॉन्जर की जगह भी आप आईशैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप इन प्रोडक्ट के लिए अधिक पैसा खर्च करने से भी बच सकते हैं। अपनी त्वचा की टोन से एक या दो शेड गहरे रंग का आईशैडो चुनें और इसे अपने चीकबोन्स के बीच में जॉ लाइन के नीचे और माथे के किनारों पर एंगल्ड ब्रश से लगाएं और फिर इसे अच्छे से ब्लेंड करें।
बतौर आईलाइनर करें इस्तेमाल
अपने आईशैडो शेड को एक लिक्विड आईलाइनर में बदलें और इसे अपनी लैश लाइन पर एक एंगल्ड ब्रश से लगाएं। इस्तेमाल से पहले ब्रश को गुलाब जल से गीला करना न भूलें। आप भूरे या काले जैसे क्लासिक आईलाइनर रंगों को चुन सकती हैं या चमकीले रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं। आप इसे अपनी वॉटरलाइन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
न्यूड लिपस्टिक की तरह करें इस्तेमाल
क्या आप जानते हैं कि आपका आईशैडो न्यूड लिपस्टिक में भी बदल सकता है? एक न्यूड आईशैडो पैलेट न्यूड लिपस्टिक शेड की तरह प्रभावी रूप से काम कर सकता है और आपको आकर्षक लुक दे सकता है। इसके लिए सबसे पहले अपने होठों पर थोड़ा कंसीलर लगाएं। फिर इन पर थोड़ा न्यूड आईशैडो शेड लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड करें। अंत में होंठों पर लिपबाम लगाएं।
हाइलाइटर के रूप में करें इस्तेमाल
अगर आप अपने नियमित हाइलाइटर का इस्तेमाल करके ऊब चुके हैं तो अपने आईशैडो से एक अच्छा शेड चुनकर अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करें। फ्लॉलेस मेकअप फिनिश पाने के लिए न्यूड शेड चुनें और इससे अपने चेहरे के विशेष हिस्सों को हाइलाइट करें। ग्लैम लुक के लिए आप गोल्ड या मैटेलिक आईशैडो का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपने कॉलरबोन पर भी आईशैडो लगा सकती हैं।