April 18, 2024

जल्द माँ कोट भ्रामरी का 5 करोड़ से सवरेगा दिव्य व भब्य रूप

बागेश्वर गरुड़ । माँ कोट भ्रामरी मंदिर का एक दिब्य एवम भब्य स्वरूप अतिशीघ्र सभी भक्तजनों को देखने को मिलने जा रहा हैं ।

उत्तराखंड सरकार केंद्र सरकार की मदद से मानस खण्ड योजना के तहत माँ कोट भ्रामरी मंदिर का काया कल्प करने जा रही हैं । जिसके अंतर्गत मंदिर के सौंदर्य करण में करीब 5 करोड़ का बजट निर्गत किया जाना प्रस्तावित हैं ।

इस सम्बंध में आज मन्दिर कमेटी एवम जनप्रतिनिधियों की एक आम बैठक मंदिर परिसर में आयोजित की गई।

बैठक में मंदिर के सौंदर्य करण हेतू विस्तार से चर्चा की गई ।

जिसमे मुख्य रूप से बैजनाथ व डंगोली में दो विशाल गेट निर्माण , मंदिर परिसर में वाटिका निर्माण , पार्किग सुविधा , गर्भ गृह के चारो ओर गुम्बद निर्माण , ट्रैकिंग मार्ग, अनेक धर्मशालाओ का निर्माण व प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार आदि अनेक कार्य शामिल हैं ।

जब आखरीआंख ने मंदिर कमेटी व पुजारी से इस बाबत जानकारी चाही तो उनका कहना था कि मंदिर के मूल स्वरूप में किसी भी प्रकार की छेडख़ानी नही करने दी जाएगी । उसके मूल रूप को यथावत रखा जाएगा।

बैठक में श्रीमती हेमा बिष्ट ब्लॉक प्रमुख,इंद्र बिष्ट , हरीश रावत घनश्याम जोशी राजेन्द्र किरमोलिया ग्राम प्रधान , अर्जुन राणा पत्रकार , बलवंत भंडारी , मंगल राणा , देवेंद्र गोस्वामी बहादुर कोरंगा, दया कृष्ण जोशी , देवेन्द्र तिवारी मोहन जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।