December 23, 2024

प्रदेश के कॉलेजों में प्रवेश और परीक्षा का समय तय किया जाएगा:  डॉ. धन सिंह
-स्कूलों में ही रहेंगी छोटे बच्चों की किताबें


देहरादून। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के कॉलेजों में प्रवेश और परीक्षा का समय तय किया जाएगा। इसके तहत महीने के 15 दिनों में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।  भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में रावत ने कहा कि परीक्षाओं के लिए समय नियत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में लम्बे समय तक पहले प्रवेश और बाद में परीक्षाएं आयोजित होती रहती हैं। हर किसी का अपना नियम है। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य में सभी विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह के लिए एक ही दीक्षा का नियम लागू किया जाएगा। साथ ही ड्रेस कोड को समान करने के लिए साथ ही दीक्षांत समारोह का समय भी नियत होगा।
शिक्षा मंत्री ने धन सिंह ने कहा कि छोटे बच्चों के स्कूल बैग का बोझ कम करने के लिए किताबों को स्कूलों में रखने की योजना है। जिन स्कूलों के पास जगह है वहां पर इस तरह की व्यवस्था लागू करने के प्रयास किए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के बैग का वजन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसीलिए नई शिक्षा नीति में बैग के बोझ को करने करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महीने में एक दिन बैग फ्री डे के साथ ही सिलेबस को भी दो हिस्सों में तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही छोटे बच्चों के लिए यह व्यवस्था भी की जा सकती है कि उन्हें घर से बैग स्कूल ले जाना ही न पड़े। स्कूलों में ही आलमारी में किताबों को रख लिया जाए।