बागेश्वर की जिला स्तरीय एथलेटिक्स टीम पटना रवाना
बागेश्वर। राष्ट्रीय स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले की टीम रवाना हो गई है। दस फरवरी से यह प्रतियागिता पटना में आयोजित होगी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 18वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता दस से 12 फरवरी तक पटना विहार में आयोजित हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए जिले की 13 सदस्यीय टीम रवाना हो गई है। टीम को रवाना करते हुए ऐठानी ने कहा कि बागेश्वर जिला हर खेल में आगे है। यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं। इस बार भी यहां की टीम अपना लोहा मनवाएगी। इस अवसर पर एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष गणेश धपोला, दरबान सिंह ऐठानी, खजान बघरी, पंकज पांडे, संजीव खेतवाल, रोशन गड़िया, ललित मोहन जनौटी आदि मौजूद रहे। टीम के साथ कोच अर्जुन धपोला, टीम मैनेजर भुवन बोरा शामिल हैं।