अपराध और नशा मुक्त बनेगा अल्मोड़ा :रचिता जुयाल एसएसपी

अल्मोड़ा। आईपीएस रचिता जुयाल ने बतौर अल्मोड़ा एसएसपी पदभार ग्रहण कर लिया है। इसी को लेकर उन्होंने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त और नशा मुक्त अल्मोड़ा बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाया जाएगा। जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर थाना-चौकी में हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। उन्होंने पुलिस कार्यालय के समस्त कार्यालयों और शाखाओं का निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया। साथ ही कार्मिकों से तमाम जानकारियां भी लीं। उन्होंने पुलिस कार्मिकों को निर्देश दिए कि कार्यालय आने वाले लोगों के साथ सौम्य व्यवहार कर उनकी हर संभव मदद करें। उन्होंने कार्यालयों का अपग्रेडेशन कर स्मार्ट ऑफिस बनाने के लिए सीओ को जरूरी दिशा निर्देश दिए। रचिता 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। पूर्व में वह एएसपी अर्बन हरिद्वार, एसपी क्राइम, ट्रैफिक और सिटी नैनीताल, बागेश्वर एसपी और उसके बाद राज्यपाल के एडीसी के पद पर तैनात रहीं।