गढ़वाल के तीन मोटर मार्गों के निर्माण को मिली वित्तीय स्वीकृति
श्रीनगर गढ़वाल। देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी की पहल पर शासन की ओर से राज्य योजना के तहत विकासखंड देवप्रयाग के गुरू देवल सलेथी-पंवार गांव, चपोली-भैस्वाड़ी व कीर्तिनगर ब्लाक के स्यालसौड़-बणतोलीखाल नैलचामी मोटर मार्गों के निर्माण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इन मोटर मार्गों का निर्माण करीब 4 करोड़ 29 लाख के बजट से किया जाएगा। मोटर मार्गों की स्वीकृति मिलने पर लाभान्वित होने वाले गांवों के लोगों ने विधायक का आभार प्रकट किया है।
विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि 27फरवरी को इन मोटर मार्गों के निर्मासा का निर्माण का शासनादेश जारी कर दिया गया है। कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से मोटर मार्गों के निर्माण की मांग कर रहे थे। इन मोटर मार्गों का निर्माण होने से सबसे अधिक फायदा ढुंडसिर क्षेत्र के लोगों को होगा। स्यालसौड़-बणतोलीखाल नैलचामी मोटर मार्ग का निर्माण होने से क्षेत्र के करीब 40 से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ढुंडसिर, लोस्तु, बडियारगढ़, कीर्तिनगर व श्रीनगर के लोगों को नैलचामी पहुंचने के लिए पहले गडोलिया, घनसाली होते हुए 82 किमी. की दूरी नापनी पड़ती है। इस मोटर मार्ग के बनने से बा यह दूरी करीब 40 किमी. रह जाएगी। कहा आवाजाही आसान होने का फायदा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मोटर मार्गों का निर्माण कार्य पूरा हो इसका प्रयास किया जा रहा है।