December 23, 2024

फांसी के फंदे में झूली महिला, मौत


बागेश्वर। पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक 27 साल की विवाहिता की फांसी के फंदे पर झूल गई और उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों ने फोन पर बताया कि गांव की एक विवाहिता 27 साल की हंसा देवी पत्नी भूपेंद्र सिंह का शव पेड़ पर लटका है। सूचना के बार थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।