April 2, 2023

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने जान दी


हल्द्वानी। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। आरोप है कि युवक ने अश्लील वीडियो से युवती का उत्पीड़न किया। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने रामपुर निवासी अमर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दमुवाढूंगा निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहा है कि छह मार्च को उनकी बेटी ने पंखे से लटक कर जान दे दी। आरोप लगाया कि मृतका और आरोपी एक दूसरे को जानते थे। जान पहचान के बीच आरोपी ने युवती के कुछ फोटो और वीडियो बना लिए। कुछ समय बाद आरोपी युवती को ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी बार-बार फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। आरोपी ने ब्लैकमेल कर युवती से एक बाइक फाइनेंस करवा ली, जिसकी किस्त युवती ही भर रही थी। इस बीच आरोपी को काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं माना। आरोपी की धमकियों से तंग आकर युवती ने छह मार्च को घर में ही पंखे से लटक कर जान दे दी। पीड़िता की मां ने आरोपी पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Shares
error: Content is protected !!